¡Sorpréndeme!

Tija Pora Tihar : सीएम हाउस में 2 सितंबर को मनाया जाएगा तीजा पोरा, महतारी वंदन की मिलेगी किस्त

2024-08-31 94 Dailymotion

Tija Pora Tihar : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 31 अगस्त को रायपुर में कहा कि तीजा (Teeja) 6 सितंबर को है, लेकिन 2 सितंबर को ही सीएम हाउस में तीजा पोरा तिहार (Tija Pora Tihar) मनाया जाएगा और उसी दिन महतारी वंदन योजना की सितंबर महीने की किस्त भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री साय के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव भी इस मौके पर उपस्थित थे।