¡Sorpréndeme!

Yamuna Expressway पर गाड़ी Toll Booth में घुसी, बाल-बाल बचा कर्मचारी, CCTV viral

2024-08-31 0 Dailymotion

मथुरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा से आगरा की तरफ जा रही गाड़ी यमुना एक्सप्रेस वे के जाबरा टोल प्लाजा पर ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गई और टोल बूथ से टकरा गई जिसमें टोल बूथ पर बैठा कर्मचारी बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में सवार चालक-परिचालक को हिरासत में लिया। वही गाड़ी की टक्कर मारने वाली घटना टोल प्लाज़ा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें टोल कर्मचारी बाल-बाल बचता हुआ दिखाई दे रहा है। थाना मांट क्षेत्र अंतर्गत हुई यह घटना दिल दहलाने वाली रही। दुर्घटना में बचे टोल कर्मी ने इसको अपनी दूसरी जिंदगी बताया है।

#Expressway #Yamuna #Jabra #JabraTollPlaza #Tollplaza #CCTV #Yamuna #CCTV #VIRALVIDEO