दिल्ली के जंतर मंतर पर आज फिर से दिल्ली सेल्स मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ऑर्गेनाइजेशन और अलग-अलग संगठनों के द्वारा प्रदर्शन किया गया। दरअसल डॉक्टरों की मांग है कि सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाना चाहिए। सरकार को डॉक्टरों की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है। रोहन कृष्णा अध्यक्ष FAIMA और डॉ नीलम ने कहा कि आज हम फिर से जंतर मंतर पर आए हैं कि इस मामले में सीबीआई जांच तो कर रही है लेकिन हमारी मांग है की तेजी के साथ जांच हो और दोषियों को फांसी पर चढ़ाया जाए इसके अलावा हमारी मांगे कि डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए क्योंकि देश भर में डॉक्टर के ऊपर लगातार हिंसक घटनाएं बढ़ रही हैं, डॉक्टर सुरक्षित नहीं हैं। इन्हीं मांगों को लेकर हम जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे हैं।
#JantarMantar #Delhi #Kolkata #RGKarhospital #Mamtabanerjee #CBI