¡Sorpréndeme!

FY 2024-25 की पहली तिमाही में GDP में बढ़ोत्तरी के आंकड़े पर Gourav Vallabh ने दी प्रतिक्रिया

2024-08-31 1 Dailymotion

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में डेटा में निवेश करने और उपभोग में बढ़ोत्तरी के कारण तेजी दर्ज की गई है। साथ ही यूपीआई दुनिया का पसंदीदा पेमेंट करने का तरीका बना है जो 964 बिलियन डॉलर के आंकड़े को रिकॉर्ड समय में छू चुका है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि अभी जो फाइनेंशियल ईयर का आंकड़ा आया है उसमें क्वार्टर वन में जीडीपी में वृद्धि 6.7 हुई है, ध्यान रखना पड़ेगा इस पूरे क्वार्टर में देश इलेक्शन फेस में चल रहा था। इलेक्शन कैंपेन चल रहा था उसका रिजल्ट आया नहीं सरकार ने शपथ ली उस वजह से गवर्नमेंट स्पेंडिंग थोड़ी कम रही अगर वह स्पेंडिंग होती तो यह आंकड़ा लगभग 7.25% के आसपास होता और सबसे अच्छी बात तो यह हुई है इसमें कि लेबर इन्सेन्टिव इंस्ट्रक्शन है उसमें लगभग 10 पॉइंट यानि 5% की वृद्धि हुई है। फिक्स्ड कैपिटल फॉर्मेशन जिसको हम इन्वेस्टमेंट के रूप में मानते हैं उसमें 7.74% की वृद्धि हुई है तो यह सुखद आंकड़े हैं। अर्थव्यवस्था में निवेश बढ़ रहा है, ग्रॉस फिक्स्ड कैपिटल फॉर्मेशन के रूप में जानते हैं और प्राइवेट स्पेंडिंग क्योंकि हम काफी समय से कह रहे थे कि प्राइवेट स्पेंडिंग नहीं हो रही है पर क्वार्टर 1 और एफ वाई 25 में 7.45 परसेंट की प्राइवेट स्पेंडिंग में वृद्धि हुई है।

#gouravvallabh #bjp #financialyear2024-25 #gdp #indianeconomy #grossfixedcapitalformation #upi