¡Sorpréndeme!

Paralympics में Bronze Medal जीतने के बाद बोलीं Para Athlete Preethi Pal

2024-08-30 31 Dailymotion

फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक के बाद पैरालंपिक शुरू हो चुके हैं। भारत का अभियान भी शुरू हो चुका है। शुक्रवार को भारतीय पैरा एथलीट प्रीति पाल ने 100 मीटर T35 कैटेगरी में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। इस रेस के दौरान प्रीति ने अपना पर्सनल रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। मेडल जीतने के बाद प्रीति पाल ने कहा कि मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि पहले ही पैरालंपिक में मेरा मेडल आ गया है। मुझे इतना गर्व महसूस हो रहा है कि सभी को मेरा सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। मेरे परिवार ने मुझे बहुत मोटिवेट किया है।

#parisparalympics2024 #paralympics #preethipal #paraathlete