नोएडा: खुद को IAS बताकर रौब झाड़ने वाला गिरफ्तार, रॉ का फर्जी आई कार्ड भी बरामद
2024-08-30 46 Dailymotion
Fake IAS Officer Arrested In Noida नोएडा पुलिस ने खुद को IAS अधिकारी बताकर रौब झाड़ने के आरोप में शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके पास अनुसंधान और विश्लेषण विंग (RAW) का एक फर्जी आईकार्ड भी बरामद किया गया है.