पाकिस्तान के साथ बातचीत को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता शेख बशीर ने कहा कि अनुच्छेद 370 का पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। पाकिस्तान से बातचीत करनी है या नहीं, यह सरकार का फैसला है। अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर का संवैधानिक अधिकार था। 1950 में जब यह कानून बना था, तब जम्मू-कश्मीर को इसकी गारंटी दी गई थी। भाजपा को यह पसंद नहीं आया, इसलिए उन्होंने इसे हटा दिया। जम्मू-कश्मीर के लोग अनुच्छेद 370 के बहाल होने तक संघर्ष करते रहेंगे। भाजपा जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह कर रही है। अगर अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर में सभी समस्याओं की जड़ थी, तो इसके हटने के बाद भी बेरोजगारी और आतंकवाद क्यों बढ़ रहा है ?
#pakistan #sjaishankar #jammukashmir #nationalconference #article370 #unemployment