प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा, आज 18 वर्ष से ऊपर का शायद ही कोई भारतीय हो, जिसके पास उसकी डिजिटल पहचान यानी आधार कार्ड न हो। आज 53 करोड़ से अधिक लोगों के पास जन धन बैंक खाते हो गए हैं। यानी 10 साल में हमने एक प्रकार से पूरी यूरोपियन यूनियन के बराबर आबादी को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा है। उन्होंने कहा, जन धन, आधार और मोबाइल की इस ट्रिनिटी ने एक और ट्रांसफॉर्मेशन को गति दी है। कभी लोग कहते थे कि कैश इज किंग, आज दुनिया का करीब-करीब आधा वास्तविक समय डिजिटल लेनदेन भारत में होता है।
#Mumbai #Maharashtra #PMModi #PMNarendraModi #GlobalFinTechFestinMumbai #RealTimeDigitalTransaction #DigitalIdentity #AadharCard #CashisKing #GlobalFinTechFest