¡Sorpréndeme!

जूस की दुकान में नर्क जैसे हालात, ये शहर की सबसे बड़ी और फेमस दुकान, लाइन लगती है यहां ताजा जूस पीने के लिए… Video Viral

2024-08-29 5,253 Dailymotion

Juice shop Video: जयपुर के सीस्कीम स्थित इस ज्यूस सेंटर का दावा था कि सिर्फ ताजा फलों का रस ही बनाया जाता है। काफी पुरानी और प्रसिद्ध दुकान होने के कारण बड़ी संख्या में लोग यहां आते थे और यही कारण था कि लंबी लाइनें लगती थीं। लेकिन जब यहां पर हैल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने छापा मारा तो…. अंदर के हालात नर्क से कम नहीं थे…..।