¡Sorpréndeme!

जन्म से ही देख रहे जलभराव, कोई नहीं करता समाधान. . .

2024-08-28 34 Dailymotion

झलकारी नगर, गुर्जर धरती, सुनहरी कॉलोनी, राबडि़या इलाके के लोग परेशान

अजमेर. हमेशा बारिश के मौसम में घरों में पानी भरने की समस्या हम तो जन्म से देख रहे हैं। यहां का हिस्सा नीचे होने के कारण एस्केप चैनल तथा बारिश का पानी घरों में घुसना तय है। सालों से समस्या का समाधान नहीं हुआ। पंप लगा कर पानी खाली करवाने के अलावा स्थायी समाधान नहीं किया जाता। दशकों से समस्या बनी हुई है। ‘राजस्थान पत्रिका’ ने बुधवार को निचली बस्तियों का दौरा किया तो लोगों ने खुल कर अपनी पीड़ा व्यक्त की।