पोकरण कस्बे में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है, जबकि पुलिस अज्ञात चोरों को पकडऩे व वारदातों का खुलासा करने में नाकाम सिद्ध हो रही है। पुलिस थाने से 150 मीटर और मुख्य चौराहा जयनारायण व्यास सर्किल से 50 कदम की दूरी पर तीन दिनों में दो दुकानों में चोरी की वारदातें हो चुकी है। सोमवार रात को जिस दुकान में चोरी हुई थी, मंगलवार रात फिर उसी दुकान में चोरों ने सैंधमारी की। हालांकि नकदी या सामान चोरी नहीं हुआ, लेकिन तोडफ़ोड़ अवश्य की। जानकारी के अनुसार कस्बे में गत दो-तीन महिनों में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके कारण आमजन व व्यापारियों में भय का माहौल है। हालांकि पुलिस की ओर से कुछ पुरानी चोरी की वारदातों का खुलासा किया गया है, लेकिन लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लगने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हो रहे है और आमजन में दहशत का माहौल हो गया है।