¡Sorpréndeme!

करोड़ों कमा रहे हैं Nvidia के कर्मचारी, लेकिन पैसा खर्च करने का समय नहीं, इस वर्क कल्चर के पीछे क्या है वजह?

2024-08-28 11 Dailymotion

Nvidia के कई कर्मचारी करोड़ों रुपये कमा रहे हैं, बड़ी गाड़ियां भी हैं, लेकिन उनमें सैर- सपाटा करने का वक्त नहीं है. कई मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि काम का बोझ (work load) इतना है कि छुट्टी मिलना ही मुश्किल हैं. लेकिन फिर भी क्यों नौकरी में बने हुए हैं लोग, कंपनी इस वर्क कल्चर (work culture) पर क्या राय रखती है?