मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने आईएएनएस से बात करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा के मुस्लिमों पर दिए विवादित बयान पर कहा, ये जो शख़्स है हिमंत बिस्वा सरमा, इनको हेट स्पीच मामले में बंद करके रखना चाहिए। अगर इस देश में संविधान पर शपथ लेने वाले ये मुख्यमंत्री रोज़ अपनी बयानबाज़ी से संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं और सभी लोग देख रहे हैं। ये हमारे देश के लिए असम के लिए एक बहुत ही बड़ा क्षतिपूर्ण क़दम है कि ऐसे मुख्यमंत्री हैं। इन्हे जेल में रहना चाहिए।