पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा विरोध मार्च के दौरान प्रदर्शन पर रोक को लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने कोलकाता मामले के दोषियों को बचाया है। उन्होंने मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द सज़ा मिले ताकि पूरे देश में अच्छा संदेश जाए। ममता बनर्जी की राजनीति देश समझ रहा है।
#Kolkata #BengalHorror #Medical #RgKarhospital #GirlCrime #SaveGirls, #NabannMarch #BengalBand