¡Sorpréndeme!

खाना खाकर टहल रही महिला के गले पर मारा झपट्टा, तोड़ी सोने की चैन

2024-08-28 4 Dailymotion

अजमेर.
कोटड़ा आवासीय योजना महाराणा प्रताप नगर क्षेत्र में मंगलवार रात खाना-खाकर टहल रही महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चैन तोड़कर ले गया। पीडिता सहेली के साथ वॉक कर रही थी। राहगीर ने चैन स्नेचर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपी खाली भूखण्डों में उगी झाडि़यों में दुबक गया। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।