¡Sorpréndeme!

UP New Social Media Policy पर बोले Pawan Khera, ‘Back Door से तानाशाही लाने की कोशिश’ WEB:

2024-08-28 6 Dailymotion

दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आईएएनएस से बात करते हुए निर्मला सीतारमण के द्वारा यूपीएस पर दिए गए बयान पर कहा, ‘नई स्कीम क्या होती है, जब आपने आधे से ज्यादा ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रावधान रखे हैं तो इसमें कुछ नया नहीं है’, वहीं उन्होंने यूपी के नए सोशल मीडिया कानून पर कहा ‘कौन निर्णय लेगा पॉजिटिव क्या है और नेगेटिव क्या है, मैं सोशल मीडिया पर बीजेपी के खिलाफ लिखता हूं तो क्या वो राष्ट्रीय विरोधी मानी जायेगी? ये क्या तानाशाही बैक डोर से लाने की कोशिश की जा रही है?’

#PawanKhera #Congress #UP #UPnewPolicy #SocialMediaPolicy #SocialMedia #YogiAdityanath #Adityanath #UPCM #DigitalPolicy #DigitalMedia #Instagram #Twitter