बंगाल सरकार द्वारा प्रदर्शन पर रोक को लेकर पर दिल्ली से बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि आंसू गैस के गोले तो किसी अन्य राज्यों में छोड़े जाते हैं। वहां तो लोगों को चुन चुन कर मारने का प्रयास पश्चिम बंगाल की पुलिस कर रही है। कोई भी हो प्रदर्शन करने का अधिकार सभी को है। प्रोटेस्ट करना चाहिए। लोकतंत्र में अगर प्रोटेस्ट नहीं होंगे तो तानाशाही हो जाएगी।
#Kolkata #BengalHorror #Medical #RgKarhospital #GirlCrime #Lucknow #SaveGirls #Yogendra Chandolia