¡Sorpréndeme!

Nabanna March को लेकर Shahnawaz Hussain ने ममता सरकार पर साधा निशाना

2024-08-27 1 Dailymotion

पश्चिम बंगाल में नबन्ना मार्च को छात्रों का मार्च बताते हुए बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बंगाल में महिलाएं नाराज हैं, छात्र नाराज हैं, नौजवान नाराज हैं, बंगाल की महिलाएं नाराज हैं। ममता जी एक तानाशाह बन गई हैं। अब वहां आंदोलन करने के लिए भी कोर्ट का सहारा लेना पड़ता है। वहीं कर्नाटक के मुडा स्कैम पर निशाना साधते हुए पूरी तरह से एक्सपोज हो गई हैं। अब खड़गे साहब के ट्रस्ट पर भी इल्जाम लग रहा है। कांग्रेस सरकार जब हुकूमत में आती है तो भ्रष्टाचार को साथ लेकर आती है बिना भ्रष्टाचार किए हुए कांग्रेस हुकूमत नहीं करती है इसीलिए यह इल्जाम लगा रहे हैं इन सब सवालों का कांग्रेस को जवाब देना होगा।

#Shahnawazhussain #bjp #congress #mudascam #westbengal #nabannamarch #mamatabanerjee