Traffic System Bihar: बिहार में यातायात व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए 10 हज़ार 332 पदों की मंज़ूरी मिल गई है। पहले से 12 जिलों में मंज़ूर यातायात बल के अलावा, राज्य के अन्य 28 जिलों में यातायात थाना के लिए 4 हज़ार 215 और हाइवे पेट्रोलिंग योजना के लिए कुल 1 हज़ार 560 यातायात बलों की मंज़ूरी मिल गई है।
~HT.95~