बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कांग्रेस और करप्शन का बहुत करीबी याराना है। कांग्रेस के बिना करप्शन नहीं रह सकता और करप्शन के बिना कांग्रेस नहीं रह सकती है। कर्नाटक में तो सरकार बनी वैसे ही करप्शन उनके सर पर चढ़कर बोलने लगा इसलिए एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं दिखाई दे रही हैं और भी कई जगह जहां पर भी इनको मौका मिलता है करप्शन के कंधे पर बैठकर पूरा माहौल बनाने की कोशिश करते हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल को लेकर उन्होंने कहा कि बंगाल को लेकर जो भी बयानबाजी हो रही है ये शुद्ध रूप से जांच हो रही है। गुनाहों के तह तक जाने की कोशिश हो रही है, उसको डायवर्ट करने की, उसको कन्फ्यूज करने की कोशिश है। आपकी यह जिम्मेदारी है, आपकी सरकार की जिम्मेदारी है, आपकी पार्टी की जिम्मेदारी है। जिन लोगों ने गुनाह किया है, जो गुनहगार हैं उनको सजा मिले पर ऐसा लग रहा है कि आप लोग उनकी सुरक्षा करने में लगे हैं। इसके अलावा जम्मू कश्मीर को लेकर उन्होंने कहा कि देखिए जम्मू कश्मीर में माहौल तो जरूर बदला है पहले उनके कार्यकाल में जो माहौल था दो विधान, दो संविधान दहशतगर्दी की पहचान जम्मू कश्मीर जिसके दोनों गुनहगार एक गठबंधन करने जा रहे हैं।
#mukhtarabbasnaqvi #bjp #congress #karnataka #jammukashmirelection #westbengal