¡Sorpréndeme!

Jammu Kashmir में विदेशी ताकतों द्वारा Election प्रभावित करने का प्रयास: Sunil Sethi

2024-08-27 0 Dailymotion

जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर बीजेपी प्रवक्ता सुनील सेठी ने कहा कि यह साफ तौर पर विदेशी ताकतों को यहां लाकर चुनाव को बदलने या प्रभावित करने का मामला है। यह मामला संसदीय चुनाव में हुआ, जिसमें देश के बाहर से सोशल मीडिया हैंडलर का इस्तेमाल किया गया। इसका सोशल मीडिया पर क्या असर हुआ? क्या नेशनल कॉन्फ्रेंस चाहती है कि जम्मू-कश्मीर के चुनाव में विदेशी ताकतों और विदेशी पैसे का इस्तेमाल हो? क्या लोगों की राय मायने नहीं रखती? यह बहुत गंभीर स्थिति है और नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस मिलकर यह कर रहे हैं। आज मैं कॉन्फ्रेंस से मिलने आया हूं, ये वही लोग हैं जो पहले कांग्रेस से मिले थे।

#JammuKashmir #Jammu #JammuElection #SumilSethi #PDP #Election