¡Sorpréndeme!

Delhi के गीता कॉलोनी में Shree Krishna Janmashtami जन्मोत्सव पर निकाली गई झांकियां

2024-08-27 27 Dailymotion

दिल्ली: शाहदरा जिले की गीता कॉलोनी में ब्लॉक 13 के पार्क में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर मंडप बनाया गया। दूर-दूर से श्रद्धालु इस उत्सव को देखने आए, जन्माष्टमी उत्सव मंडप में श्रद्धालु ने भक्ति गीतों पर नृत्य किया। इस दौरान पंडाल में जीवंत जुलूस और रंग बिरंगी झांकियां भी निकाली जिसने लोगों का मन मोह लिया।

#Janmashtami2024 #JanmashtamiCelebration #GeetaColony #Delhi #JanmashtamiShobhaYatra