मथुरा: कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कवि कुमार विश्वास ब्रज भ्रमण पर हैं और वह ब्रज में सभी तीर्थ स्थान पर भ्रमण कर बड़ा ही आनंद ले रहे हैं, ऐसे में वह गोकुल महावन के मध्य रमणरेती आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने गुरु शरणानंद से साष्टांग दंडवत कर आशीर्वाद लिया। वहीं महाराज जी के समीप बैठकर उन्होंने ठाकुर जी की लीलाओं पर कविता सुनाई और मौजूद श्रद्धालु एवं साधु संतों को प्रफुल्लित कर दिया।
#KumarVishwash #VIshwash #Braj #Brajwashi #ISKCON #Noida #IskconTemple #Janamashtami #Kanha #Kanhaiya #noidaISKCON