¡Sorpréndeme!

Ladakh में 5 नए जिले बनाने के ऐलान पर Jamyang Tsering Namgyal की प्रतिक्रिया

2024-08-26 2 Dailymotion

जम्मू: पूर्व सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज घोषणा की कि लद्दाख में मौजूदा दो जिलों को विभाजित करके पांच नए जिले बनाए जाएंगे। यह लंबे समय से चली आ रही प्रक्रिया थी, और लद्दाख के लोगों की वास्तविक मांग भी थी, हम इस घोषणा का स्वागत करते हैं।"

#Ladakh #Amit Shah #Fivenewdistricts #Zanskar #Dras #Sham #Nubra #Changthang #HomeMinistry #लद्दाख #अमित_शाह #लद्दाख_पांच_नए_जिले #जांस्कर #द्रास #शाम #नुब्रा #चांगथांग