अमेठी: जन्माष्टमी के अवसर पर 26 अगस्त को बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव मनाए जाने को लेकर जिले के सभी थानों और मंदिरों पर साज सजावट शुरू हो गई है। इसके साथ साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लोग अपने अपने घरों पर भी साज-सजावट को लेकर खरीदारी कर रहें हैं। बाजारों में भगवान लड्डू-गोपाल की मूर्ति और झूले खरीदने को लेकर दुकानों में भीड़ भी देखने को मिली।
#Krishna #KrishnaJanmashtami #janmashtami #janmashtamiinAmethi #amethi #Today #UP #Kanha