Bihar Weather Update: बिहार में मॉनसून कमज़ोर पड़ा था, लेकिन एक बार फिर मॉनसून एक्टिव मोड में है। इस वजह से दक्षिण बिहार में वर्षा की अच्छी संभावना बनी है। मौसम विभाग के मुताबिक गया, नवादा, बेगूसराय, औरंगाबाद और समस्तीपुर जिले में भारी बारिश होने के साथ ही वज्रपात की भी संभावना है।
पटना समेत प्रदेश के कई ज़िलों में हल्की और मध्यम वर्षा की उम्मीद है। अगस्त महीने में प्रदेश में काफी हद तक मॉनसून एक्टिव रहा, थोड़ा बहुत कमज़ोर पड़ने से मौसम का मिजाज में बदलाव देखने को मिला। इसी तरह प्रदेश में रविवार को मानसून एक्टिव नहीं हो पाया, सोमवार को सक्रिय होने की उम्मीद है।
~HT.95~