¡Sorpréndeme!

Congress नेता Udit Raj ने पूछा, BJP के कहने पर Election की तारीख़ क्यों बदली जाएगी?

2024-08-25 111 Dailymotion

हरियाणा चुनाव की डेट बदलने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि बीजेपी ने पहले ही हार मान ली है। पहले भी कई बड़े त्योहारों पर चुनाव पड़े हैं। जनता ने और पार्टियों ने भी चुनाव की डेट बदलने की मांग कही लेकिन चुनाव आयोग अडिग रहा। कभी इन मामलों में तारीख़ नहीं बदली तो इस मामले में भी तारीख़ क्यों बदली जाएगी? अगर बीजेपी के कहने पर चुनाव आयोग चुनाव की डेट बदलता है तो विपक्ष के आरोप सत्यापित हो जाएंगे।