सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को मंजूरी मिलने पर हमीरपुर से भी लोगों ने प्रतिक्रियाएं दीं। हमीरपुर जिला बीजेपी मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने कहा यूपीएस से कर्मचारियों की पेंशन में बढ़ोतरी भी देखने को मिलेगी। बीजेपी जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान ने कहा कि अब केंद्रीय कर्मचारियों को ग्रेच्युटी के अलावा कुछ साल तक नौकरी करने पर भी पेंशन की सुविधा मिलेगी। महिला उषा बिरला ने कहा कि कम समय में भी नौकरी छोड़ने पर भी पेंशन की सुविधा मिलेगी।
#UPS #UnifiedPensionScheme #Pension #PensionScheme #NewPensionScheme #OPS #OldPensionScheme #Retirement #DeepakBaij