आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जनगणना वाले सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि जनगणना 2021 में हो जानी चाहिए थी 24 में आप लोग हमसे सवाल पूछ रहे हैं। कहीं परेशानी तो होती है आखिर वजह क्या है अब तो आप डिनर भी नहीं कर सकते जातिगत जनगणना को लेकर हर इंसान इस देश में जानना चाहता है कि देश की मांग है, कौन कहां लगातार बैठा हुआ है। कहां किसको बैठने की जगह नहीं है बैठना तो छोड़िए खड़े होने की जगह नहीं है यह तभी आंकड़ा मिलेगा। वहीं यूपीएस के सवाल पर कहा कि अभी तो उनकी फाइल को पढ़ाना बाकि है क्या उसमें नियम है एनपीएस की जगह यूपीएस क्यों है एनपीएस की जगह यूपीएस नहीं आई है ओल्ड पेंशन स्कीम की डिमांड है कर्मचारियों की। पुरानी पेंशन स्कीम में सोशल सिक्योरिटी नाम का कोई उपकरण नहीं था तो जाहिर तौर पर हमें देखना है कि ये एनपीएस से कितना विलग है और यूपीएस के कितना समान है कई सारे महत्वपूर्ण प्रश्न हैं जिनका भी उत्तर ढूंढा जाना बाकी है।
#Manojjha #rjd #biharnews #amitshah #census #unifiedpensionscheme #ups