¡Sorpréndeme!

Cabinet ने Unified Pension Scheme को मंजूरी दी। क्या है UPS? NPS Vs UPS

2024-08-25 1 Dailymotion

सरकारी कर्मचारियों के तरफ से लंबे समय से पेंशन की एक निश्चित राशि की मांग की जा रही थी। इसी दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी कि UPS को मंजूरी दे दी है, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत, कर्मचारियों को उनकी आखिरी 12 महीने की बेसिक सैलरी की 50% पेंशन मिलेगी, यदि उन्होंने 25 साल की सेवा पूरी की हो। यदि कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है, तो उनके परिवार को पेंशन का 60% मिलेगा। इसके अलावा, 10 साल की सेवा पर कम से कम 10,000 रुपये की पेंशन की गारंटी होगी।

#UPS #UnifiedPensionSceme #Pension #PensionScheme #Trending #UPS #UnionPensionScheme #NewPensionScheme #GovernmentEmployee #Employement