जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर के फुलेरा पहुंचे, जहां रेलवे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को फूल मालाओं से लाद दिया और नारे लगाकर उनका अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने भी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और उनके उत्साह को सराहा। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और पुलिस के जवान मुस्तैद रहे। मुख्यमंत्री के दौरे से फुलेरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।