¡Sorpréndeme!

Shooter Swapnil Kusale ने बताया उन्हें नौकरी से ज्यादा पसंद है ‘Shooting’

2024-08-24 1 Dailymotion

आईएएनएस से खास बातचीत में पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा, एमएस धोनी एक लीजेंड हैं, जैसे कि वे रेलवे से ज़्यादा क्रिकेट पर ध्यान देते थे। मुझे भी नौकरी से ज़्यादा शूटिंग पसंद है।

#parisolympics #swapnilkusale #indianshooter #MSDhoni #indianathletes #ShooterSwapnilKusale #Shooting