कोलकाता में एक्ट्रेस के साथ अभद्रता के मामले पर कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पूरे देश से रिपोर्ट आ रही हैं अभी असम से ऐसी रिपोर्ट आई है तो क्या आप कहेंगे कि असम सरकार फेल हो गई सिर्फ एक राज्य को टारगेट नहीं करना चाहिए और बीजेपी को यह शोभा नहीं देता। महाराष्ट्र में लगातार हादसे हो रहे हैं कोल्हापुर में हुए, बदलापुर में हुए क्या जवाब है उनका ? राहुल गांधी के प्रयागराज दौरे पर पवन खेड़ा ने कहा कि संविधान का जो सम्मेलन है वह इसलिए महत्वपूर्ण है कि संविधान पर सबसे ज्यादा खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। पिछले 10 साल में संविधान पर खतरा ज्यादा बढ़ा है।
#Kolkatacase #pawankhera #congress #assam #Maharashtra #RahulGandhi #prayagraj