¡Sorpréndeme!

हमने कभी भी राष्ट्रीय हितों या आतंकवाद से समझौता नहीं किया है: Ravinder Sharma

2024-08-24 22 Dailymotion

जम्मू: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कांग्रेस से 10 सवाल पूछें हैं जिसमें उन्होंने पूछा है कि क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है? इस पर कांग्रेस प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना बताए बातचीत करने के लिए लाहौर गए थे। लेकिन उन्होंने यहां पर आतंकवाद को काबू क्यों नहीं किया है? 10 साल से उनके पास सरकार है और अब जम्मू में आतंकवाद चरम सीमा पर है जबकि पिछली सरकारों ने आतंकवाद को काबू कर खत्म किया था, लेकिन आज जवान शहीद हो रहे हैं और वो इस तरह के सवाल करते हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पाकिस्तान के साथ ‘एलओसी ट्रेड’ शुरू करने के नेशनल कांफ्रेंस के निर्णय पर रविंदर शर्मा ने कहा, जब परिस्थिति अनुकूल थी, तब रेलगाड़ियां और बसें चलती थीं। लेकिन, भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते टूट गए और चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया। आज बीजेपी कांग्रेस और राहुल गांधी से जवाब मांग रही हैं। लेकिन कांग्रेस के पास एक व्यापक घोषणापत्र है। हमने कभी भी राष्ट्रीय हितों या आतंकवाद से समझौता नहीं किया है और हम भविष्य में भी ऐसा नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा, मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि उनकी सरकार के दौरान 10,000 से अधिक लोगों के नाम एफआईआर में दर्ज किए गए थे। उस समय के गृह मंत्री ने उन्हें रिहा कर दिया था, और उनके खिलाफ कार्रवाई रोक दी गई थी।

#amitshah #pmmodi #congress #bjp