बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ट्वीट पर निशाना साधते हुए बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, तेजस्वी यादव एक भी सत्ता संरक्षित अपराधी का नाम लें। हम उन्हें चैलेंज करते हैं एक भी व्यक्ति का नाम लें। किसकी सत्ता, किसके संरक्षण में अपराधी और अपराध हो रहा है? एक व्यक्ति का भी नाम बताएं। यहां नीतीश कुमार के राज में कोई पांच रुपये जबरदस्ती चंदा नहीं ले सकता, यहां सुशासन का राज है। घटनाएं हो रही, हम यह नहीं कहते की घटना नहीं हो रही हैं। लेकिन कोई घटना संगठित घटना नहीं है। कोई भाई-भाई में झगड़ा है, कोई जमीन का झगड़ा है, कहीं आपसी विवाद है, लेकिन कोई संगठित अपराध नहीं हो रहा है। यहां पर पहले जिस तरह से इनके पिताजी के राज में रंगदारी वसूली जाती था, इनके पिता जी के राज में जिस तरह से अपहरण होते थे, पूरी दुनिया जानती है कि बिहार में अपराध उद्योग की नींव लालू प्रसाद यादव के राज में रखी गई।
#AshokChaudhary #TejashwiYadav #Bihar #Patna #BiharPolitics #BiharCrime