¡Sorpréndeme!

Waqf Board Amendment Bill पर बनी JPC के सदस्य कांग्रेस सांसद ने दी बड़ी जानकारी

2024-08-23 11 Dailymotion

वक्फ बोर्ड पर जेपीसी की बैठक के बाद से उस पर तमाम सियासी और गैर सियासी हलकों से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जेपीसी के सदस्य कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन ने बताया कि कल JPC की पहली बैठक थी जिसमें मिनिस्ट्री के अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन दी उसके बाद स्पष्टीकरण मांगा गया। वक्फ बोर्ड बिल में 44 संशोधन थे जिसमें एक एक संशोधन को लेकर बैठक में बातचीत हुई जिसके बाद कई क्लैरिफिकेशन की मांग की गई। अगली बैठक 30 अगस्त को होनी है।

#waqfboardamendmentbill #parliamentofindia #jointparliamentarycommittee #syyednasirhussain #congress