जॉर्डन के अम्मान में चल रही अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में भारत के युवा पहलवान रौनक दहिया ने 110 किलोग्राम ग्रीको-रोमन वर्ग में कांस्य पदक जीता है। जीत के बाद रौनक दहिया ने आईएएनएस को बताया कि वह करीब 7-8 साल से कुश्ती कर रहे हैं और उनके पिता भी रेस्लर थे। रौनक दहिया ने बताया कि रवि दहिया और अमन सहरावत को देखकर उन्हें लगता था की वो भी उनके जैसा बनेंगे और उन्होंने उन्हीं से प्रेरणा ली है। उन्होंने कहा, हम हमारे सीनियर से प्रेरणा लेकर ही यहां तक पहुंचे हैं। रौनक ने बताया की उनकी अमन सहरावत से बात हुई थी और उन्होंने उम्मीद जताई कि अगली बार गोल्ड मेडल लेकर आएंगे।
#RonakDahiya #Under-17WorldWrestlingChampionship #JordanAmmanUnder-17 #Wrestling