कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट के वकील सत्यम सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए कहा, कि फेडरेशन ऑफ़ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की तरफ से हमारा यही कहना है कि जो नेशनल टास्क फोर्स बनाया गया उसमें रेजिडेंट डॉक्टर संगठन का सदस्य होना चाहिए, रिप्रेजेंटेटिव होना चाहिए, जिससे अच्छा निवारण सामने आ सके। उसे CJI ने एक्सेप्ट भी किया है, क्लियर बोला है। CJI ने पहले हियरिंग में रिक्वेस्ट किया था कि जो प्रोटेस्ट कॉल ऑफ किया गया है उसे रोका जाए जिससे आम जनता को दिक्कत ना हो। जो भी निष्कर्ष निकलेगा उसके बाद हम लोग फैसला लेंगे प्रदर्शन वापस लेने का।
#SupremeCourt #Kolkata #BengalHorror #Medical #RgKarhospital #GirlCrime #Delhi #SaveGirls