¡Sorpréndeme!

Ujjain News: महाकाल को भक्त ने दी चमचमाती भेंट, जिसने देखा चौंका

2024-08-22 125 Dailymotion

उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में झारखंड के हज़ारी बाग से पधारे साहेब सोनी ने पुरोहित नवीनत शर्मा व रूपम शर्मा की प्रेरणा से भगवान श्री महाकालेश्वर जी को 1 नग चांदी का मुकुट मय 02 नग नाग कुंडल सहित भेट किया। जिसका कुल वजन 4007 ग्राम है।

इसके अतिरिक्त उत्तरप्रदेश के मेरठ के मनीष विज द्वारा पुरोहित आदेश शर्मा की प्रेरणा से 01 नग मुकुट दान में प्राप्त हुआ, जिसका वजन 488.000 ग्राम है।


~HT.95~