¡Sorpréndeme!

J&K में चुनाव को लेकर Rahul Gandhi से Tarun Chugh ने पूछा बड़ा सवाल

2024-08-22 3 Dailymotion

जम्मू कश्मीर में चुनावों का ऐलान होने के बाद से ही सियासी हलचल बढ़ती जा रही है। जम्मू कश्मीर में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें हिस्सा लेने पहुंचे जम्मू कश्मीर प्रभारी और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर में पूरी ताकत से काम कर रही है और जम्मू-कश्मीर विकास और तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। राहुल गांधी जैसे लोग जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में 50 साल भी नहीं बिताए, वो अपनी बहन के साथ कश्मीर आते हैं, बर्फ की बात करते हैं और कभी लाल चौक पर आइसक्रीम खाते हैं। ये वही लाल चौक है जहां कभी पत्थरबाजी होती थी, जहां पाकिस्तान का झंडा फहराया जाता था। आज राहुल गांधी उसी लाल चौक पर आइसक्रीम खा रहे हैं। अगर राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्ला की पार्टी में उथल-पुथल है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। ये तीनों पार्टियां पहले भी चुनाव लड़ने के लिए एक साथ आई थीं। राहुल गांधी को अनुच्छेद 370 और 35A पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। पिछली बार राहुल गांधी का रुख क्या था और आतंकवादियों और गांधी परिवार से उनके क्या रिश्ते हैं ?

#jammukashmirelection #jammukashmirnews #tarunchugh #bjpmeeting #rahulgandhi