राहुल गांधी के जम्मू कश्मीर दौरे और इंडी गठबंधन के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को लेकर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, पहले एक बार उनकी तरफ से घोषित होने दो, हमारा स्टैंड तो कल नरेंद्र सिंह दिल्ली से बोल चुके हैं। कांग्रेस, राहुल गांधी और सोनिया गांधी को नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणा पत्र के बारे में देश की जनता को बताना चाहिए कि उनका स्टैंड क्या है। बाबा साहब अंबेडकर के संविधान के आधार पर जम्मू कश्मीर की जनता को जो अधिकार नरेंद्र मोदी सरकार ने दिया है क्या कांग्रेस उसको वापस लेना चाहती है क्या? इसके साथ ही उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने लाल चौक पर जाकर रात को खाना खाया है क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार ने 10 साल में जो काम किया है उसकी वजह से वो वहां जा पा रहे हैं।
#rahulgandhi #pmmodi #jammukashmir #srinagar