¡Sorpréndeme!

BJP का बड़ा आरोप, “INDIA Alliance ‘बलात्कारी बचाओ एलायंस’ के रूप में काम कर रहा है”

2024-08-21 13 Dailymotion

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने अजमेर बलात्कार कांड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अजमेर कांड में जिस तरह से रेप जिहादियों और कांग्रेसियों का गठबंधन बेपर्दा हुआ है, 100 से अधिक अबोध बालिकाओं के साथ बलात्कार शैतान खादिम कर रहे थे और उन खादिमों को बचाने का कुकर्म कांग्रेस की विविध सरकारों ने किया। बलात्कारियों को सजा दिलाने की बजाय कांग्रेस की सरकारें मुस्लिम तुष्टिकरण के फिराक में लगातार ऐसे बलात्कारियों को क्लीन चिट दिलाती रहीं। जिस तरह से बलात्कारियों को संरक्षण देने का काम लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वालों के कार्यकाल में हुआ उसे यह सिद्ध होता है कि इंडी अलायंस कोई लोकतांत्रिक अलायंस होने की बजाय ‘बलात्कारी बचाओ एलायंस’ के रूप में काम कर रहा है

#IndiaAlliance #Opposition #Ajmer #Crime #UttarPradesh #GirlCrime #SaveGirls #Culprit