¡Sorpréndeme!

नावां में बंद का दिखा व्यापक असर , मेड़ता में रोजाना की तरह खुले बाजार

2024-08-21 5,196 Dailymotion

नावां शहर (नागौर). एससी एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट फैसले के विरोध में भारत बंद के आह्वान का नावांशहर में व्यापक असर देखने को मिला। शहर के सभी बाजार पूर्णतया बंद रहे। कई स्कूलों ने अपने स्तर पर की छुट्टी रखी। अन्य दिनों के मुकाबले सड़कों पर ट्रैफिक कम नजर आया।