¡Sorpréndeme!

Sandesh Yatra के तहत Karnal पहुंची Kumari Selja ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई

2024-08-20 21 Dailymotion

कांग्रेस की लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा की संदेश यात्रा मंगलवार को करनाल पहुंची। यहां उन्होंने पूरे शहर में अपनी यात्रा निकाली, ये यात्रा बारिश में भी चलती रही, उनके साथ रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहे। मीडिया ने जब उनसे कई मुद्दों पर सवाल पूछे तो उन्होंने अपनी राय रखी। जब उनसे सवाल किया गया कि भूपेंद्र हुड्डा का बयान आया है कि अगर रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं है, इस पर कुमारी शैलजा ने कहा कि पार्टी का एक फैसला होता है, सब पार्टी हाईकमान तय करती है। वहीं चिरंजीव राव के डिप्टी सीएम वाले बयान पर शैलजा ने कहा कि सब कुछ पार्टी हाई कमान तय करेगा। उन्होंने कहा कि यात्रा काफी अच्छी चल रही है, उन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रही है, हरियाणा की जनता बीजेपी से अपना पीछा छुड़वाना चाहती है। कांग्रेस को एक विकल्प के तौर पर जनता देख रही है।

#kumariselja #haryana #haryanaelection #congress #sandeshyatra #randeepsurjewala