¡Sorpréndeme!

Karnataka: Heavy Rain के कारण कई नदियां उफान पर, सड़कें भी हुई जलमग्न

2024-08-20 4 Dailymotion

कर्नाटक: तुमकूर जिले में 19 अगस्त की रात भारी बारिश के कारण जयमंगली नदी उफान पर है। तुमकुर जिले के कोराटागेरे और मधुगिरि क्षेत्रों से होकर बहने वाली नदी ने मधुगिरि तालुक में वीरेन हल्ली और काले हल्ली के बीच सड़क को जलमग्न कर दिया है। खेतों में भी पानी भर गया हैं, लेकिन जयमंगली नदी के उफान से किसानों को राहत मिली है। तुमकूर जिले में पूरी रात मूसलाधार बारिश हुई।

#Rain #HeavyRain #Tumkur #JaymangalNadi #flood #weather