¡Sorpréndeme!

नेताओं ने अलग-अलग अंदाज में मनाया रक्षाबंधन,किसी ने कैंप की बच्चियों के साथ तो किसी ने प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की बहनों से बंधवायी राखी

2024-08-19 26 Dailymotion

DELHI LEADERS celebrated Rakshabandhan : पूरे देश के साथ दिल्ली में भी 19 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन की धूम रही. राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भी इस मौके पर अलग अंदाज में मनायी राखी. जहां चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय संगठन की बहनों के साथ राखी मनायी. वहीं पूर्व सांसद
रमेश बिधूड़ी ने कैंप की बच्चियों से राखी बंधवायी और बच्चियों को राखी पर उपहार दिया.