¡Sorpréndeme!

Rahul Gandhi के आरक्षण वाले बयान पर Acharya Pramod Krishnam ने साधा निशाना

2024-08-19 6 Dailymotion

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र के नाम पर भ्रष्टाचार का समर्थन न करें, जो लूटा है उसका हिसाब देना होगा। वहीं कोलकाता की घटना पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि हाथरस में इस्तीफा मांगने वाले आज क्यों चुप है। क्यों ममता बनर्जी का इस्तीफा नहीं मांग रहे हैं, विपक्ष का बौद्धिक स्तर गिर गया है। चंपई सोरेन के बीजेपी में जाने की अटकलों पर आचार्य ने कहा कि वरिष्ठ नेता को क्या कठपुतली की तरह सीएम बनाया था, चंपई जी जो भी फैसला लेंगे सोच समझ के लेंगे।

#acharyapramodkrishnam #congress #rahulgandhi #kolkatarapecase #champaisoren