जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। इससे पहले ही सियासी बयानबाजी भी तेज हो चुकी है। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो विधानसभा में केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 निरस्त करने के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पारित करेंगे। अब्दुल्ला के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता विकास चाहती है। पुरानी जो व्यवस्था थी याद है सब लोगों को आज नई व्यवस्था है। जम्मू कश्मीर में परिवारवादी, भ्रष्टाचारी पार्टी नहीं आनी चाहिए इसके लिए हम पूरी तैयारी से चल रहे हैं। जम्मू कश्मीर की जनता तय करेगी कि 370 आएगा या नहीं।
#Gkishanreddy #article370 #omarabdullah #jammukashmirelection #jammukashmirnews #bjp