¡Sorpréndeme!

आनंद पर्वत के थान सिंह नगर में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं समेत स्थानीय लोगों ने बूस्टर पंप पर किया कब्जा

2024-08-18 28 Dailymotion

women occupied booster pump in Than Singh Nagar :आनंद पर्वत के थान सिंह नगर में लोग कई दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे है . इसको लेकर उन्होंने कई बार जलबोर्ड और विधायक से शिकायत की. लेकिन कोई सुनवाई ना होने से नाराज लोगों ने रविवार को महिलाओं समेत बूस्टर पंप पर पहुंच कर रविवार सुबह से ही धरना दिया.इस दौरान
जल बोर्ड और विधायकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.