रक्षाबंधन के अवसर पर निशुल्क बस यात्रा को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देश पर प्रत्येक वर्ष हम माताओं और बहनों को 24 घंटे निशुल्क बस यात्रा का निर्देश दिया गया है जो लोग इन दिनों अतिरिक्त काम करते हैं, उन्हें भी प्रोत्साहन राशि दी जाती है और इस बार भी दी जाएगी।
#FreeBusRide #Rakshabandhan #Rakhi #Women #UPSRTC #YogiAditynath #DayashankerSingh