¡Sorpréndeme!

रक्षाबंधन पर प्रतिवर्ष की भांति माताओं, बहनों को मिलेगी 24 घंटे Free Bus Ride: Dayashankar Singh

2024-08-18 34 Dailymotion

रक्षाबंधन के अवसर पर निशुल्क बस यात्रा को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देश पर प्रत्येक वर्ष हम माताओं और बहनों को 24 घंटे निशुल्क बस यात्रा का निर्देश दिया गया है जो लोग इन दिनों अतिरिक्त काम करते हैं, उन्हें भी प्रोत्साहन राशि दी जाती है और इस बार भी दी जाएगी।

#FreeBusRide #Rakshabandhan #Rakhi #Women #UPSRTC #YogiAditynath #DayashankerSingh